Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं अपनो के दोष छिपाता हूँ मैं गैरों पे लांछन लगात

मैं अपनो के दोष छिपाता हूँ
मैं गैरों पे लांछन लगाता हूँ
जब उँगली मुझ पर उठने लगे
चुपचाप वहाँ से खिसक जाता हूँ
मेरी बुद्धि बहुत ही छोटी है
मैं किसी के भी पीछे लग जाता हूँ
मैं धर्म के नाम पर बँटता हूँ
मैं अक्सर दंगों में कटता हूँ
मुझे आग लगानी आती है
अपनी इज़्ज़त बचानी आती है
मैं ये भी हूँ मैं वो भी हूँ
मैं भीड़ का हर एक चेहरा हूँ
मुझको ही ये मालूम नही
मैं इक प्यादा हूँ इक मोहरा हूँ
मुझे कल वालों ने लूटा था
मैं आज भी लूटा जाता हूँ
ये मेरे बस की बात नही
मैं सियासत कहाँ समझ पाता हूँ
जिसने मुझे बनाया है
वो बेबस है लाचार है बहुत
मुझे रक्षा उसकी करनी है
मुझको ही उसे बचाना है
वो नादाँ है वो तो पगला है
बस अमन ही एकलौता सियाना है मैं अपनो के दोष छिपाता हूँ
मैं गैरों पे लांछन लगाता हूँ
जब उँगली मुझ पर उठने लगे
चुपचाप वहाँ से खिसक जाता हूँ
मेरी बुद्धि बहुत ही छोटी है
मैं किसी के भी पीछे लग जाता हूँ
मैं धर्म के नाम पर बँटता हूँ
मैं अक्सर दंगों में कटता हूँ
मैं अपनो के दोष छिपाता हूँ
मैं गैरों पे लांछन लगाता हूँ
जब उँगली मुझ पर उठने लगे
चुपचाप वहाँ से खिसक जाता हूँ
मेरी बुद्धि बहुत ही छोटी है
मैं किसी के भी पीछे लग जाता हूँ
मैं धर्म के नाम पर बँटता हूँ
मैं अक्सर दंगों में कटता हूँ
मुझे आग लगानी आती है
अपनी इज़्ज़त बचानी आती है
मैं ये भी हूँ मैं वो भी हूँ
मैं भीड़ का हर एक चेहरा हूँ
मुझको ही ये मालूम नही
मैं इक प्यादा हूँ इक मोहरा हूँ
मुझे कल वालों ने लूटा था
मैं आज भी लूटा जाता हूँ
ये मेरे बस की बात नही
मैं सियासत कहाँ समझ पाता हूँ
जिसने मुझे बनाया है
वो बेबस है लाचार है बहुत
मुझे रक्षा उसकी करनी है
मुझको ही उसे बचाना है
वो नादाँ है वो तो पगला है
बस अमन ही एकलौता सियाना है मैं अपनो के दोष छिपाता हूँ
मैं गैरों पे लांछन लगाता हूँ
जब उँगली मुझ पर उठने लगे
चुपचाप वहाँ से खिसक जाता हूँ
मेरी बुद्धि बहुत ही छोटी है
मैं किसी के भी पीछे लग जाता हूँ
मैं धर्म के नाम पर बँटता हूँ
मैं अक्सर दंगों में कटता हूँ
amandhiman7690

Aman Dhiman

New Creator