चाँद मेरा हमसफ़र रहेगा सुंदर एक-एक पहर रहेगा उसके पास तो कभी वो मेरे पास कितना लम्बा यह सफर रहेगा बैठ कर खुरचूंगा दाग उसका वो मेरे अँधेरे का डगर रहेगा छुप जायगा तो कभी आधा हो जायेगा इस तरह हम दोनों का अगर-मगर रहेगा पूर्णिमा को सजेगा चाँद पुरे आसमान में मंजर रहेगा चाँद मेरा हमसफ़र रहेगा चांदनी रात मेरे शहर रहेगा वो मेरा मिसाल,मैं उसका मशाल रहूंगा! #napowrimo में आज 14वाँ दिन है। सुनसान रातों में अपना हमसफ़र चाँद के सिवा कौन होता है। #चाँदमेराहमसफ़र #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #musings #miscellaneous