Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब साथ होते हो तुम मेरे तो तुम्हें देखने से ही फुर

जब साथ होते हो तुम मेरे तो तुम्हें देखने से ही फुर्सत नहीं मिलती है,
जब दूर चले जाते हो तो फिर आसमाँ से तुम्हारी ही गुफ़्तुगू होती है।

ये दिल बड़ा नादाँ है तुम्हारे साथ बिताए हर लम्हे को सहेजना चाहता है,
ख्वाहिश है हमेशा सामने रहो एक पल को भी दूर नहीं जाना चाहता है।

अपने दिल की हर एक चाहत तुम्हें मेरा दिल खुलकर बताना चाहता है,
जुबाँ खामोश हो जाती है तुम्हारी नशीली आँखों में दिल डूब जाता है। ♥️ Challenge-681 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
जब साथ होते हो तुम मेरे तो तुम्हें देखने से ही फुर्सत नहीं मिलती है,
जब दूर चले जाते हो तो फिर आसमाँ से तुम्हारी ही गुफ़्तुगू होती है।

ये दिल बड़ा नादाँ है तुम्हारे साथ बिताए हर लम्हे को सहेजना चाहता है,
ख्वाहिश है हमेशा सामने रहो एक पल को भी दूर नहीं जाना चाहता है।

अपने दिल की हर एक चाहत तुम्हें मेरा दिल खुलकर बताना चाहता है,
जुबाँ खामोश हो जाती है तुम्हारी नशीली आँखों में दिल डूब जाता है। ♥️ Challenge-681 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।