सुना है किसी से बात करने से उससे प्यार हो या ना हो, मगर "वो" आदत जरूर बन जाता है। कुछ वक़्त का ही सही मगर "वो" दिल का राहत जरूर बन जाता है ।। "वो" आदत बन जाता है धीरे - धीरे उसका होना खुद को सुकून देने लग जाता है और "वो" कब आदत से प्यार बन जाता है पता भी नही चलता। ©unmukt sanjana #viaadat #coldshoulder#brokedown #unmuktsanjana #Ocean