आदत तेरे साथ की , बड़ी प्यारी लगती है ! तेरे बिन ये ज़िंदगानी , अधूरी सी लगती है ! हाँ! जानती हूँ मेरी अनचाही ज़िद्द से परेशान रहता है , पर फ़िर भी मेरी हर ज़िद्द पूरी कर जाता है ! साथी बड़ा प्यारा सा है, मेरा हरपल ख़्याल रखता है ! मेरी हर नादानियों को हर बार माफ़ करता है ! हाँ! छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाती हूँ ! रूठ कर तो मैं भूल जाती हूँ , आराम से सो जाती हूँ ! पर उसे न नींद आती है, सारी रात जाग कर, सिर्फ़ मेरे मान जाने का इंतजार करता है ! साथी बड़ा प्यारा सा है, मेरा हरपल ख़्याल रखता है!! #सुचितापाण्डेय✍️ नमस्ते लेखको । कोलाब करे Pen n Popcorn के साथ और जोड़े अपने सुनहरे शब्द हमारे शब्दो मे । #pnpadat #pnphindi #pennpopcorn #collabwithpnp #pnp281020 #YourQuoteAndMine Collaborating with Pen n Popcorn