तेरे जिस्म की भूख नही थी हमें बस तेरे रूह से प्यार था, तेरी मौजूदगी जरूरी नहीं थी हमारे लिए तेरा एहसास जो साथ था, गलती थी हमारी की जता ना पाए अपना प्यार लेकिन वो प्यार भी बेशुमार था, तूने तो हमें गुजरा हुआ वक़्त समझ आज किसी और का हाथ थाम लिया, पर इतना कह देता हूं, इस "राज" पे हक सिर्फ तुम्हारा था। (3) #love, #loveyourself, #yourquote, #quot, #iloveyou, #missing, #broken, #brokenheart, #breakup , #nojoto