कोई देखे तो देखने दो उसे... इतना क्यों डरते हो मोहब्बत की है जब तुम से.... ताने से क्यों डरते हो दुनिया तो आज गलत कहेगी कल वो भी भूल जाएगी फिर तुम जिंदगी को जीने से इतना क्यूँ घबरा रहे हो... तुम हो तब मिलता है सुकून मुझे तेरे होने से है वक्त प्यारा सा बनता फिर क्यू सोचू कुछ बुरा भी होगा! तेरे संग में सब कुछ सह जाऊँगी तेरी हूँ तेरी ही हमेशा रह जाऊँगी..!! ©Shabd_siya_k #loveyou #Hindi #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_poem #hindi_kavita #hindi_panktiyaan #hindi_song