#MessageOfTheDay मिले उसे भी थे कई प्रेम-पत्र, पर उसने कभी खोला तक नहीं उन सबका लिफाफा, एक तेरी वफा निभाने को। सुन छलिया! तेरी संगत ठीक नहीं, जो दोस्त है तेरे उनमें ईमान-ए-वफा नहीं, तभी तू भी है वैसा तेरा नजरिया भी है वैसा। ©ekta #Messageoftheday #Loveone #nojothindi #Quote