हर दिन की शुरुवात मेरा, वो तेरी मीठी और प्यारी सी मुस्कान लिए रहता हूं मैं , मेरे ख्वाबों में बस तुम ही बसी, तेरी बातों की वो यादें , याद आती है जब भी कभी, मेरी आंखों में तेरा चेहरा देखने की चाहत में, हर शाम होठों पर तेरा नाम लिए रहता हूं मैं, अब तो ये शामें ढूंढती है तुम्हे हरपल, तेरी मुस्कुराहट के लिए मेरे दिल की धड़कन के अरमान लिए रहता हुं.. अब मैं..!! ©Bablu Sahu मैं सांस लेता हु,, तेरी खुशबू आती है. #teremeredarmiyaan #Abcreativeworld