Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूनियाँ की नज़रों में हम बिखर जरुर गये है लेकिन ख़ु

दूनियाँ की नज़रों में हम बिखर जरुर गये है
लेकिन ख़ुद की नजरों में हम संभल गये है । हम सबके जीवन में एक ऐसा वक़्त आता है जब हम अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल और महत्वपूर्ण अध्याय से गुजर रहे होते है। वह अध्याय मुश्किल जरुर होता है पर हमारी नसों में एक ऐसी उर्जा भर देता है जो ताउम्र हमें टूटने नहीं देती है ।
दूनियाँ की नज़रों में हम बिखर जरुर गये है
लेकिन ख़ुद की नजरों में हम संभल गये है । हम सबके जीवन में एक ऐसा वक़्त आता है जब हम अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल और महत्वपूर्ण अध्याय से गुजर रहे होते है। वह अध्याय मुश्किल जरुर होता है पर हमारी नसों में एक ऐसी उर्जा भर देता है जो ताउम्र हमें टूटने नहीं देती है ।