Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचा था मैंने ख्वाबों में और यादों में सिर्फ उसी क

सोचा था मैंने ख्वाबों में और यादों में सिर्फ उसी को
फिर कैसे कबूल कर लेते उस जैसा और किसी को

मैंने तो मांगा था खुदा से साथ बस एक उसी का
चाहत नहीं थी सिवा उसके, मुझे साथ और किसी का

उसी को माना खुदा, उसी पर जिंदगी लुटा बैठा था
वही एक प्यारा शख्स जो मेरी तकदीर में नहीं था

सांसें चलती थी मेरी जब वो सुकून से सोता था
हो जाती जो तकलीफ उसे, धड़कन रूक सा जाता था 

ना होता दीदार जो उसका, आंखे तरस ये जाती थी
फिर वही तस्वीर से करके बातें, कटती मेरी रातें थी

बहुत कुछ कर गया उसकी खातिर, प्यार अपना सच्चा था
कैसे रह पाता उसके बिन, दिल तो आखिर बच्चा था

गर नहीं वो तकदीर में मेरे, फिर मैं तन्हा ही अच्छा हूं
नहीं चाहिए उस जैसा कोई, मैं बस प्यार उसी से करता हूं 

दूर रहकर भी जी लेंगे हम, ये जिस्मों वाला प्यार नहीं
दिल में रहेगा फिर भी वही, सिवा उसके कोई और नहीं...

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #yaadein_teri 
#akelapan💔
#sirf_tum❣️
#dilkezakhm 
#nojotopoem

#yaadein_teri akelapan💔 sirf_tum❣️ #dilkezakhm #nojotopoem #News #Sirf_tum❣️

1,949 Views