Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ज़िंदगी निबाते निबाते जिंदगी सिमट गई कुछ हं

White ज़िंदगी निबाते निबाते जिंदगी सिमट गई 
कुछ हंसी से तो कुछ गम से कट गई 

मुकर्रर वक्त से पहले,अलविदा ना कह दूं 
जिंदगी की हालत ,कुछ पतली यूं हो गई है 

सांसे चल कर भी रुक रही है, गले की
हालात प्यासे सी हो गई है,

जिंदगी निभाते निभाते सुबह कि रात हो गई है,
 रूह की जिस्म से, जाने की बात हो गई है,

कुछ पल ठहर सकूं ये भी मुनासिब नहीं
थका जिस्म टूट रहा है, संभालूं तो हिम्मत नही 

यूं बिखर गया जिंदगी बटोरते हुए, की जिंदगी 
तलाश रहा हूं फिर रोते हुए 

जिंदगी निभाते निबाते जिंदगी सिमट गई.

©पथिक..
  #sad_feelings