ठंडी हवाएं मन गुनगुना ता है कहता है चलो ढूंढे नए रास्ते मौसम का अजीब सा फलसबा है ओस में डुबा सारा ज़माना है ऊन के कपड़े डटकर तैयार है पहनने को लोग बेकरार है आते है दूर से पंछी ये जाबाज़ हमेशा का ठिकाना है लगता उन्हें घर का एहसास आग की आच पर तप रहे बदन, चादर ओढ़े घूम रहे लोग चाय के प्याले के साथ दिन गुज़रता है पाने की बोतल वैसी ही भरी नज़र आती हैं ऐसी ही चलती रहेगी ज़िंदगी. ©Shayari by Sanjay T #WinterFog #shayari #life #stuggle #lifestuggle #poetry #shayaribySanjayT #shayariyeandaz #kavita #zindagishayari Please continue at YT ▶️ Shayari by Sanjay T & shayari ye Dil ❤️ for short video and for long musical shayari video “ shayari ye andaz " Check out those title.