Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू धङकन है,धङक जाए जिया,तू मेरा इश्क है तू ही तो म

तू धङकन है,धङक जाए जिया,तू मेरा इश्क है तू ही तो मेरा पिया!
मेरा इकरार सुनले,जरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
मकसद तो मेरा पा लूं तूझे,लुभा लू तूझे,बांहों में अबतो समा लूं तुझे!
तू तो सौ-सौ बार सुनले,दिले इजहार सुनले,अब समझ ले जानिया!!
मुहब्बत है निगाहों में अभी दिल में उतरने दे,हमेंतो प्यार करने दे!
तू जरा इकबार चुनले,मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
मैं तेरी मुहब्बत हूं-तू मेरी इबादत है,यही तो दिल की मेरे वकालत है!
मेरा एतबार सुनले,मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
तू धङकन धङकने दे,जरा चाहत पनपने दे,जरा तो प्यार बढने दे!
तू मेरी सरकार सुनले-मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
कई-कई बार मैं दिल की किताब लेकर,बागोंमें तनहा तुमसे मिला हूं!
वो मेरे पतवार सुनले-मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
तू प्यार करनी लगी,मैं प्यार करने लगा,तुमसे सरोकार रखने लगा!
तू मेरे हमराज सुनले-मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!! तू धङकन है Apurv jha Shah Vivek Khalid Waseem  Abhishek Bhardwaj 'निर्मेय'
तू धङकन है,धङक जाए जिया,तू मेरा इश्क है तू ही तो मेरा पिया!
मेरा इकरार सुनले,जरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
मकसद तो मेरा पा लूं तूझे,लुभा लू तूझे,बांहों में अबतो समा लूं तुझे!
तू तो सौ-सौ बार सुनले,दिले इजहार सुनले,अब समझ ले जानिया!!
मुहब्बत है निगाहों में अभी दिल में उतरने दे,हमेंतो प्यार करने दे!
तू जरा इकबार चुनले,मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
मैं तेरी मुहब्बत हूं-तू मेरी इबादत है,यही तो दिल की मेरे वकालत है!
मेरा एतबार सुनले,मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
तू धङकन धङकने दे,जरा चाहत पनपने दे,जरा तो प्यार बढने दे!
तू मेरी सरकार सुनले-मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
कई-कई बार मैं दिल की किताब लेकर,बागोंमें तनहा तुमसे मिला हूं!
वो मेरे पतवार सुनले-मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!!
तू प्यार करनी लगी,मैं प्यार करने लगा,तुमसे सरोकार रखने लगा!
तू मेरे हमराज सुनले-मेरा इजहार सुनले,अब तो समझ ले जानिया!! तू धङकन है Apurv jha Shah Vivek Khalid Waseem  Abhishek Bhardwaj 'निर्मेय'