Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेशक मेरा कोई अस्तित्व नहीं है फिर भी मैं जीवित थी

बेशक मेरा कोई अस्तित्व नहीं है
फिर भी मैं जीवित थी 
उस चित्रकार की कल्पना में,
जिसने मुझे एक मनमोहक रूप दिया।
जो भा रहा है अनगिनत लोगों को
और वो पाना चाहते हैं मुझे
हर मूल्य पर
किन्तु नहीं चाहता चित्रकार मुझे बेचना
क्योंकि कुछ तो था खास मेरे उस चित्र में
जो बनाने वाले को भी आकर्षित कर रही थी,
इसलिए नहीं चाहता वो कि ये कलाकृति मुझसे दूर जाए।

 रिंकू मोगरे
बाॅंदा, उत्तर प्रदेश

©Mogare Ke Alfaz
  #painting #painter #mywords #mythoughts #Nojotoshayeri✍️M  #mogarekealfaz #bandawriter