टीस दिल में रह जाती है, लोग ऐसी बात कह जाते हैं, दिल हल्का हो जाता है, जब दर्द में आँसूं बह जाते हैं। दर्द तो होता है दिल में मेरे, बेकसी में हम सह जाते हैं, कुछ ख्वाब ऐसे भी होते हैं, बस ख्वाब ही रह जाते हैं। उम्मीदों के मकां बनते नहीं,बनने से पहले ढह जाते हैं, बेवफाई मिलती है उनको,जो यहाँ वफा कर जाते हैं।। टीस दिल में रह जाती है। #दर्द #दिल #उम्मीद #आँसूं #टीस #बेकसी #ख्वाब #जिंदगी #कविता #nojoto