Nojoto: Largest Storytelling Platform

कबीर परमेश्वर का मानवता को संदेश कबीर परमेश्वर ने

कबीर परमेश्वर का मानवता को संदेश

कबीर परमेश्वर ने अपने दोहों के माध्यम से मानव समाज को जगाने का कार्य किया है। उनके हर दोहे में कोई गूढ़ रहस्य छुपा हुआ है।

"दोष पराए देखि करि, चला हसन्त हसन्त,
अपने याद न आवई, जिनके आदि न अंत।"

कबीर परमेश्वर ने कहा है कि इंसान का स्वभाव है कि वह दूसरों की गलतियों और दोषों पर तो हंसता है, लेकिन तब वो अपने दोषों और गलतियों को पूरी तरह भूल जाता है या अनदेखा करता है जिसकी शुरुआत का भी पता नहीं चलता और न ही अंत ।

©vijeta swami #KabirisGod #KabirisGod                  #RealGod_Is_InForm #realGod
कबीर परमेश्वर का मानवता को संदेश

कबीर परमेश्वर ने अपने दोहों के माध्यम से मानव समाज को जगाने का कार्य किया है। उनके हर दोहे में कोई गूढ़ रहस्य छुपा हुआ है।

"दोष पराए देखि करि, चला हसन्त हसन्त,
अपने याद न आवई, जिनके आदि न अंत।"

कबीर परमेश्वर ने कहा है कि इंसान का स्वभाव है कि वह दूसरों की गलतियों और दोषों पर तो हंसता है, लेकिन तब वो अपने दोषों और गलतियों को पूरी तरह भूल जाता है या अनदेखा करता है जिसकी शुरुआत का भी पता नहीं चलता और न ही अंत ।

©vijeta swami #KabirisGod #KabirisGod                  #RealGod_Is_InForm #realGod
krishankumarswam6164

True path

New Creator