Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुमेर सिंह आर्य संस्थान ने ठाना है, अपना भारतवर्ष

सुमेर सिंह आर्य संस्थान ने ठाना है,
अपना भारतवर्ष शिक्षित अब बनाना है।

हर बच्चे -बूढ़े के हाथ में कलम किताब देकर,
हर हाल में उसे शिक्षित में बनाना है।

शिक्षा की राह को आसान बनाकर रहेंगे,
आने वाली हर बाधा को दूर भगाना है।

बेटियों की शिक्षा का प्रबंध करेंगे हम,
सपनों को करके साकार दिखाना है।

शत प्रतिशत हो साक्षरता दर हमारी,
नाम भारतवर्ष का मिलकर चमकाना है।

"कुलवीर बैनीवाल" ने भी संकल्प कर लिया है,
गहरी निंद्रा में सोए हुओं को जगाना है।

©® डॉ कुलवीर बैनीवाल
अध्यक्ष - सुमेर सिंह आर्य संस्थान #सुमेरसिंहआर्यसंस्थान 
#ठाना #शिक्षा #खेल #कुलवीरबैनीवाल
सुमेर सिंह आर्य संस्थान ने ठाना है,
अपना भारतवर्ष शिक्षित अब बनाना है।

हर बच्चे -बूढ़े के हाथ में कलम किताब देकर,
हर हाल में उसे शिक्षित में बनाना है।

शिक्षा की राह को आसान बनाकर रहेंगे,
आने वाली हर बाधा को दूर भगाना है।

बेटियों की शिक्षा का प्रबंध करेंगे हम,
सपनों को करके साकार दिखाना है।

शत प्रतिशत हो साक्षरता दर हमारी,
नाम भारतवर्ष का मिलकर चमकाना है।

"कुलवीर बैनीवाल" ने भी संकल्प कर लिया है,
गहरी निंद्रा में सोए हुओं को जगाना है।

©® डॉ कुलवीर बैनीवाल
अध्यक्ष - सुमेर सिंह आर्य संस्थान #सुमेरसिंहआर्यसंस्थान 
#ठाना #शिक्षा #खेल #कुलवीरबैनीवाल