Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसान नही होता एक मृग का छल पाना l एक मछली का जल मे

आसान नही होता
एक मृग का छल पाना l
एक मछली का जल में बच पाना l

आसान नही होता
नज़रो में ख़ुद को रखकर, नज़रो से बचा पाना l
एक वक़्त में कोमल ओर कठोर हो पाना l

आसान नही होता
बंदिशों से ख़ुद को बचा पाना l
बेहरे कानो को सुना पाना l

©Hemant Soni(Musafir)
  #Ladki #latenightquotes #latest #Original #latest