White उगता सूरज खाते देखो वह शक्ति भी देखो जिसने क्षण भर में लंका जारी जिसने सुंदर वाटिका उजारी और फिर देखो पल में शोक हरे सीता के प्रिय दास बने राम के फिर आगे तुम देखो लखन लाल के प्राण उबारे सबसे बड़े राम अनुरागे कलयुग राज्य दिया राम ने कष्ट हरो जनमानस के राम भक्ति भरो जनमानस में अंजनीपुत्र को रामममय भी होते देखो ©वीrendra yadav #रामप्रीत