Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अपने पसंदीदा शख्स के दूर होने मात्र से, उसके

White अपने पसंदीदा शख्स के दूर होने मात्र से,
उसके साथ बीते पल को क्यों कोसना,
बाबस्ता खुश हो की 
वो हमे बहुत खुबसूरत यादों का तोहफ़ा दे गया ,
माना अब वो साथ नही तुम्हारे,
तो क्या उसे बुरा कहना वाजिब है तुम्हारा??
ये वही शख्स हुआ करता था जिसके 
एक आवाज़ से तुम्हारी दुनियां रौशन हो जाया करती थी,
आज़ उसके दूर होने पर उसे गलत बोलना 
लाज़मी तो नहीं,
हां माना दूरियां आ गई है,
मगर उसकी यादें तो है,
क्यों न साथ बीते पलों की खट्टी मीठी यादों संग,
अपना आसियाना सजाया जाए,
उसकी यादों को अपनी खुशी की वजह बनाया जाए..!

🫰🥀🖤

©Aditi Bhardwaj
  #emotional_sad_shayari वाजिब खुशी 

#Nozoto #treanding

#emotional_sad_shayari वाजिब खुशी #Nozoto #treanding #Poetry

144 Views