Nojoto: Largest Storytelling Platform

पतझड़ की महीने आसमा में जब बादले उमड़ेगी तब घनघोर

पतझड़ की महीने 
आसमा में जब बादले उमड़ेगी तब घनघोर बारिश आएगी
पेड़ भी झूम उठेंगी जब हवाएं गुंगनाएगी
नए नए पतिया निकलेगी तब बागो में रागी तितलिया गाएगी
जब बागो में हरियाली होंगी कालिया भी मुस्काएगी
ढलती शामों के साथ जब तारे जगमगाएगी
काली अमावस की रातों में जब घनी अंधेरा छाएगी
तब नभ की लाली शाखो पे नज़र आएगी
दरिया बादलों का जब शीतलता बनाएगी
कभी ठंडी हवाएं , कभी गर्मी , तो कभी सुरिली हवाऐं भी सर्माएगी
तब पतझड़ की मौसम अपनी रंग दिखाएगी

©Payal firdosh ##पतझड़ की महीने ##

#OneSeason
पतझड़ की महीने 
आसमा में जब बादले उमड़ेगी तब घनघोर बारिश आएगी
पेड़ भी झूम उठेंगी जब हवाएं गुंगनाएगी
नए नए पतिया निकलेगी तब बागो में रागी तितलिया गाएगी
जब बागो में हरियाली होंगी कालिया भी मुस्काएगी
ढलती शामों के साथ जब तारे जगमगाएगी
काली अमावस की रातों में जब घनी अंधेरा छाएगी
तब नभ की लाली शाखो पे नज़र आएगी
दरिया बादलों का जब शीतलता बनाएगी
कभी ठंडी हवाएं , कभी गर्मी , तो कभी सुरिली हवाऐं भी सर्माएगी
तब पतझड़ की मौसम अपनी रंग दिखाएगी

©Payal firdosh ##पतझड़ की महीने ##

#OneSeason