"आस बनाये रखना..." होंठों पर अपने मुस्कान सजाये रखना ग़म में भी ख़ुशी की आस बनाये रखना जिंदगी में मिलेंगे तुम्हें अज़नबी बहुत सारे किसी अपने की चाहत तुम संजोये रखना होगा समस्याओं से आमना-सामना बहुत समाधानों की बिसात तुम बिछाये रखना लाओगे समाज में परिवर्तन की लहर तुम विरोध सहने को फिर ख़ुद को मनाये रखना पहुँचोगे मनचाही मंजिल इक दिन ज़रूर हिम्मत और लक्ष्य पर नज़र गड़ाये रखना होठों पर अपने मुस्कान तुम सजाये रखना ग़म में भी ख़ुशी की आस तुम बनाये रखना Muनेश...Meरी✍️🌈🌈🌈 सुप्रभात। होठों पर मुस्कान सजाए जीवन का अरमान सजाए मिलिए सब से। #मुस्कानसजाए #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi