Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस्से तो हम और सुनाते अपनी जवानी के, पर उसका साथ

किस्से तो हम और सुनाते अपनी जवानी के, पर उसका साथ वहीँ तक था |
कामयाबी तो और ऊँची होती हमारी, पर उसका ख्वाब वहीँ तक था |
माफ़ी मांगी अपनी नादानिओं के कई, पर उसका एहसान वहीँ तक था |
जिंदगी तो अब भी जी रहे हैं अपनों के लिए, पर मेरा जन्नत वहीँ तक था |

©Kumar Atul #onesidedlove #matured