Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! जिसके दीदार कर लेने मात्र से, तुम्हारे जीवन

सुनो! जिसके दीदार कर लेने मात्र से,
तुम्हारे जीवन की गहन से गहन पीड़ा
पल में छू हो जाती हो,
उसे कभी किसी के भी दबाव में 
अपने से दूर नहीं जाने देना।
उसके जाते ही तुम अपना जीवन भी खो दोगे 
 और जीने की वजह भी....
उसे पास रखना एक फूल के तरह संजो कर,
भले उसे तोड़ना मत न अपना बनाने की चेष्टा करना....
पर रखना हमेशा साथ, ताकि मुस्कुराता रहे सदा जीवन भी तुम्हारा उसी फूल के तरह! 
@indian_निश्छल

©Nischhal Raghuwanshi सुनो!
#मित्रता #जीवन #अनुभव #भाव
सुनो! जिसके दीदार कर लेने मात्र से,
तुम्हारे जीवन की गहन से गहन पीड़ा
पल में छू हो जाती हो,
उसे कभी किसी के भी दबाव में 
अपने से दूर नहीं जाने देना।
उसके जाते ही तुम अपना जीवन भी खो दोगे 
 और जीने की वजह भी....
उसे पास रखना एक फूल के तरह संजो कर,
भले उसे तोड़ना मत न अपना बनाने की चेष्टा करना....
पर रखना हमेशा साथ, ताकि मुस्कुराता रहे सदा जीवन भी तुम्हारा उसी फूल के तरह! 
@indian_निश्छल

©Nischhal Raghuwanshi सुनो!
#मित्रता #जीवन #अनुभव #भाव