Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंजिल तक पहुंचने के लिए जज्बा जरूरी है बहाने बनाकर

मंजिल तक पहुंचने के लिए जज्बा जरूरी है
बहाने बनाकर बैठ जाना तो खाली मजबूरी है

ठंड हो, गर्मी हो, या मूसलाधार बरसात हो
दिल में हर वक्त कुछ कर गुजरने की बात हो
फिर तो नाप लेता इंसान कैसी भी दूरी है
मंजिल तक पहुंचने के लिए जज्बा जरूरी है.

सूरज, चाँद क़ो ही देखो, कभी भी ठहरते नहीं
मौसम बदल जाये, लेकिन वे बहाना करते नहीं
इसलिए खुद भी है रोशन, सबको भी देते नूरी है
मंजिल तक पहुंचने के लिए जज्बा जरूरी है

©Kamlesh Kandpal #mnjil
मंजिल तक पहुंचने के लिए जज्बा जरूरी है
बहाने बनाकर बैठ जाना तो खाली मजबूरी है

ठंड हो, गर्मी हो, या मूसलाधार बरसात हो
दिल में हर वक्त कुछ कर गुजरने की बात हो
फिर तो नाप लेता इंसान कैसी भी दूरी है
मंजिल तक पहुंचने के लिए जज्बा जरूरी है.

सूरज, चाँद क़ो ही देखो, कभी भी ठहरते नहीं
मौसम बदल जाये, लेकिन वे बहाना करते नहीं
इसलिए खुद भी है रोशन, सबको भी देते नूरी है
मंजिल तक पहुंचने के लिए जज्बा जरूरी है

©Kamlesh Kandpal #mnjil
nojotouser4872517781

Kamlesh Kandpal

Silver Star
New Creator
streak icon140