Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीपावली दिल से---- अमावस की इस काली निशा में, अपने

दीपावली दिल से----
अमावस की इस काली निशा में,
अपने मन के अंदर के अंधकार को,
दीये रूपी उम्मीद से दूर भगाये,
आओ दीपावली दिल से मनायें,
किसी के गमों को बांट कर,
उसके मुसकुराहट की वजह बन जाएं,
आओ दीपावली दिल से मनायें,
घर-आंगन को स्वच्छ कर,
नकारात्मक विचारों को दूर भगाये,
बीती हुई कड़वी यादों को भूल कर,
नए विश्वास के साथ कदम बढ़ाएं,
आओ दीपावली दिल से मनाएं,
भगवान श्री राम की घर वापसी पे,
खुशियों के दीपक जलाएं,
जरूरी नही,हर बार नए,
कपड़े ही पहने जाएं,
अपनी सोच में भी,
थोड़ा परिवर्तन ले आएं,
आओ दीपावली दिल से मनाएं..... #HAPPYDIWALI2K19
दीपावली दिल से----
अमावस की इस काली निशा में,
अपने मन के अंदर के अंधकार को,
दीये रूपी उम्मीद से दूर भगाये,
आओ दीपावली दिल से मनायें,
किसी के गमों को बांट कर,
उसके मुसकुराहट की वजह बन जाएं,
आओ दीपावली दिल से मनायें,
घर-आंगन को स्वच्छ कर,
नकारात्मक विचारों को दूर भगाये,
बीती हुई कड़वी यादों को भूल कर,
नए विश्वास के साथ कदम बढ़ाएं,
आओ दीपावली दिल से मनाएं,
भगवान श्री राम की घर वापसी पे,
खुशियों के दीपक जलाएं,
जरूरी नही,हर बार नए,
कपड़े ही पहने जाएं,
अपनी सोच में भी,
थोड़ा परिवर्तन ले आएं,
आओ दीपावली दिल से मनाएं..... #HAPPYDIWALI2K19