अज्ञान के तिमिर को हटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाता है शिक्षक एक दीपक के समान है, हमको जीवन में सही राह चुनने का गुण सिखाता है शिक्षक सच्चे मार्गदर्शक समान है। माँ होती है पहली शिक्षक और शिक्षक देता हमें शिक्षा का ज्ञान है शिक्षक ज्ञान का भंडार है, माँ और शिक्षक की शिक्षा से ही मिलता हमें जगत में सम्मान है शिक्षक ज्ञान का आधार है। भले बुरे में फर्क बताकर जीवन में सही और गलत को समझाता, बिना शिक्षक ज्ञान अधूरा है, ईश्वर भी करते इनका सम्मान शिक्षक की महिमा जग में महान है बिना शिक्षा जीवन कोरा है। कभी प्यार से कभी डांट से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करता है शिक्षक ही निर्माणकर्ता है, गुरु की महिमा अपरम्पार वेदों में भी बखान है, जीवन में ईश्वर के समान शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। ज्ञान का रक्षक,अवगुणों का भक्षक,संस्कृति का संरक्षक और शिक्षक ही परंपराओं का पर्यवेक्षक है, जीवन संघर्षों से लड़ना सिखाता, नैतिकता का पाठ पढ़ाता है शिक्षक ही भविष्य का संचालक है। ♥️ Challenge-682 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।