Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना की इस जीवन में मुश्किलें तो हर कदम पर है, लेक

माना की इस जीवन में मुश्किलें तो हर कदम पर है,
लेकिन मैं जीने की उम्मीद को हमेशा कसती रहूंगी,

मिलेंगे लोग रुलाने वाले, हर बात पर दिल दुखाने वाले, 
और हां मैं भी इंसान हूँ तनाव लुंगी, मगर हमेशा हँसती रहूंगी,

शायद यही सीखा है मैंने हर दिन इस भागती ज़िंदगी से,
मैं अंधेरों में भटक लुंगी मगर, सुबह का इंतज़ार करती रहूंगी,

युं ख़त्म नहीं करूंगी अपना वजूद और ख़ुद से खुद का साथ,
ना मिला गर कोई साथी, तो भी अकेले में मस्त चलती रहूंगी..!!

©Vishakha Tripathi #DontSuicide #livelife #vishakhatripathi 

#Shades
माना की इस जीवन में मुश्किलें तो हर कदम पर है,
लेकिन मैं जीने की उम्मीद को हमेशा कसती रहूंगी,

मिलेंगे लोग रुलाने वाले, हर बात पर दिल दुखाने वाले, 
और हां मैं भी इंसान हूँ तनाव लुंगी, मगर हमेशा हँसती रहूंगी,

शायद यही सीखा है मैंने हर दिन इस भागती ज़िंदगी से,
मैं अंधेरों में भटक लुंगी मगर, सुबह का इंतज़ार करती रहूंगी,

युं ख़त्म नहीं करूंगी अपना वजूद और ख़ुद से खुद का साथ,
ना मिला गर कोई साथी, तो भी अकेले में मस्त चलती रहूंगी..!!

©Vishakha Tripathi #DontSuicide #livelife #vishakhatripathi 

#Shades