Nojoto: Largest Storytelling Platform

पतझड़ का मौसम बताता है जिस तरह पेड़ों से पत्तियां

पतझड़ का मौसम बताता है जिस तरह पेड़ों से पत्तियां गिर जाने पर उनका अस्तित्व खत्म नही हो जाता उसी तरह जीवन में हम गिरते है ठोकरें खाते हैं, इसका मतलब है मौसम बदलने पर पेड़ो पर नई पत्तियां आ जाती हैं उसी तरह जीवन में भी ठोकरें खाने के बाद एक नई शुरआत होती है, बस व्यक्ति को कोशिश करते रहना चाइए, रास्ता मिल ही जाता है

©Poetess Yogita Tiwari #पतझड़
पतझड़ का मौसम बताता है जिस तरह पेड़ों से पत्तियां गिर जाने पर उनका अस्तित्व खत्म नही हो जाता उसी तरह जीवन में हम गिरते है ठोकरें खाते हैं, इसका मतलब है मौसम बदलने पर पेड़ो पर नई पत्तियां आ जाती हैं उसी तरह जीवन में भी ठोकरें खाने के बाद एक नई शुरआत होती है, बस व्यक्ति को कोशिश करते रहना चाइए, रास्ता मिल ही जाता है

©Poetess Yogita Tiwari #पतझड़
poetessyogitatiw2512

sona

Super Creator