हम राजी हैं हँसकर तेरे सारे सितम भुलाने को। लौट के आजा देख तुझे हम बैठे हैं अपनाने को।। एक दुनिया तेरे ख्वाबों की मेरे दिल में बसती है। छुपा रखें हैं राज बहुत से दिल में तुम्हें बताने को।। देख मेरी आंखों में आंसू तुम जो खुश हो जाते हो। आंख में आंसू सजा रखे हैं हमने तुम्हें हँसाने को।। कितना है बेताब मेरा दिल राह तुम्हारी तकता है। बस तुम एक दफा आओ इस पागल को समझाने को।। तेरे आने के इंतजार में उम्र हमारी गुजरेगी । एक जीवन बीता अब तो बस सांसें हैं थम जाने को। Inspired by राघवेन्द्र सिंह ©Sachin Chaudhari #love #raji #agree #come_back #parent