Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज सारा जहां मुस्कुराया है, क्रिसमस का त्यौहार आय

आज सारा जहां मुस्कुराया है, 
क्रिसमस का त्यौहार आया है,
फिर से चहरे पे मुस्कान लाया है,
हर तरफ क्रिसमस ट्री सजाया है l 

आज रात के जब बजेंगे बारा ,
मैरी क्रिसमस का लगायेंगे नारा,
सैंटा क्लॉज गिफ्ट देगा प्यारा ,
हमें तुम्हें सभी को मिलेंगे यारा l 

आज फिर क्रिसमस आया है,
सभी ने मेरी क्रिसमस गाया हैl 

लाल सूट पहने सैंटा आया है ,
झोले में सभी को उपहार लाया है,
वो रखे साथ में जादू की पिटारी,
वो बंटता उपहार सबसे रखे यारी l 

आज फिर वो दिन आया है ,
सभी ने जिंगल बेल गाया है l 

आज फिर क्रिसमस आया है,
सभी ने मैरी क्रिसमस गाया है,
यीशु की याद का दिन आया है,
जीसस का जन्मदिन आया है l

©"बाबू बुलंदशरी"
  #cristmas #kavita #poeatry 

आज फिर क्रिसमस आया है,
सभी ने मैरी क्रिसमस गाया है,
यीशु की याद का दिन आया है,
जीसस का जन्मदिन आया है l

#cristmas #kavita #poeatry आज फिर क्रिसमस आया है, सभी ने मैरी क्रिसमस गाया है, यीशु की याद का दिन आया है, जीसस का जन्मदिन आया है l #कविता

272 Views