Nojoto: Largest Storytelling Platform

अध्यापकों की सैलरी सबकी नहीं करती हूं बा

          अध्यापकों की सैलरी
सबकी नहीं करती हूं बात 
कुछ स्कूल वाले हैं एकदम खास
मजदूरों से भी कम सैलरी
सरकार की नजरों में बनाते हैं करदाता
बस!प्राइवेट स्कूलों की करामात है।
सही को गलत और गलत को सही कर देते हैं
चंद रुपयों के चक्कर में बिक जाते हैं
ऑडिट (audit,inspection) वाले ये हैं सबसे हैरानी की बात।।

अध्यापक वो पढ़े-लिखे लोग हैं
जो सब जानते हुए भी कम आमदनी के
कागजों पर हस्ताक्षर करते हैं।
अपने हक के खिलाफ देते हैं साथ स्कूलवालों का 
क्योंकि नहीं है कोई शिकायत निष्पक्ष सुनवाई   केन्द्र।।

सच सिखाने वाले झूठ का साथ देते हैं
शिष्टाचार सिखाने वाले भ्रष्टाचार का साथ देते हैं
वो अध्यापक हैं जो विद्यार्थियों को 
न्याय का पाठ सिखाते हैं ।
अजीब व्यथा है!एकता का ज्ञान देनेवाले 
एकता के अभाव में अपने लिए
खड़े कभी नहीं हो पाते हैं।।✍️

©Andaaz bayan
  #salary
#Teachersday   SAUD ALAM Anshu writer Sudha Tripathi Bishnu kumar Jha Sohan bhilala army