Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नज़र की बात नज़र से जान लेना l कुछ कहूं जो त

White नज़र की बात नज़र से जान लेना l
कुछ कहूं जो तुमसे मान लेना ll

दिल रोज़ रोज़ थोड़ा किसी पे आता है,
ये जब इशारा कोई दे तो जान लेना l

या  तो  मोहब्बत  करना  ही  मत,
करना तो उसको खुदा मान लेना l

मोहब्बत के रास्ते चल पड़ो अगर,
बीच राह रुकोगे नहीं, ठान लेना l

बुरा बेशक ना पहचान पाओ,
अच्छा  जरुर  पहचान  लेना l

अपने  ख़्वाबों  के  परिंदे  को,
उड़ने को पूरा आसमान देना ll
----------------------------
October 2024

©dimple #तेरा_जाना #कुछ_लफ्ज़ #कोई_आप_सा #जीते_जी #पाप_का_घड़ा #काम_काज #अकेला_भीड़_में #डायरी_के_पन्ने #अधूरी_तमन्ना #कुछ_हम_कहें  शायरी हिंदी में शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' शायरी लव रोमांटिक हिंदी शायरी
White नज़र की बात नज़र से जान लेना l
कुछ कहूं जो तुमसे मान लेना ll

दिल रोज़ रोज़ थोड़ा किसी पे आता है,
ये जब इशारा कोई दे तो जान लेना l

या  तो  मोहब्बत  करना  ही  मत,
करना तो उसको खुदा मान लेना l

मोहब्बत के रास्ते चल पड़ो अगर,
बीच राह रुकोगे नहीं, ठान लेना l

बुरा बेशक ना पहचान पाओ,
अच्छा  जरुर  पहचान  लेना l

अपने  ख़्वाबों  के  परिंदे  को,
उड़ने को पूरा आसमान देना ll
----------------------------
October 2024

©dimple #तेरा_जाना #कुछ_लफ्ज़ #कोई_आप_सा #जीते_जी #पाप_का_घड़ा #काम_काज #अकेला_भीड़_में #डायरी_के_पन्ने #अधूरी_तमन्ना #कुछ_हम_कहें  शायरी हिंदी में शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' शायरी लव रोमांटिक हिंदी शायरी
dimplekumar7930

dimple

Bronze Star
New Creator