सुना हैं मेरे जनाज़े में वो भी शामिल होंगे मगर अफ़सोस ये देखने को हम ना होंगे वो रो दे तो कोई...कोई मेरी बात याद दिलाके उसे हँसा देना के उसके गिरते आँसुओ को.... उठाने को हम ना होंगे कल तक जिस जिस ने लगाएँ दाग़ मेरी आबरु पे #दिपकमल आज वहीं मेरी कब्र पे खाक़ डाल रहे होंगे मगर अफ़सोस ये देखने को हम ना होंगे ........✍ बड़ी दूर से आएंगे कुछ , जो हमसे बड़ी दूर हो गए थे मगर तब तक हम भी उनसे बड़ी दूर निकल गए होंगे मगर अफ़सोस ये देखने को हम ना होंगे ..... ✍ #दिपकमल 29/4/2020 #irfan #actor #sad #shayari #deepkamal #nojoto pooja negi#