काश किताबें भी बोला करती। एकतरफा मौन के राज को ख़त्म करती काश किताबें भी बोला करती। पहुंच किताबों की हर व्यक्ति तक सुनिश्चित होती काश किताबें भी बोला करती। प्रतिस्पर्धा के दौर में हार का अंतर दुनिया को बताती काश किताबें भी बोला करती। गीता , रामायण , बाइबल और कुरान को आत्मसात करना था काश किताबें भी बोला करती। ©Gulshan_Dwivedi #Books #nojoto #nojotohindi #writers #Poetry