सच पूछो तो अच्छा ही हुआ जो मिले नहीं तुम मुझे गर मिल जाते तो शायद आज यहाँ न होती मैं दिल का दर्द बयाँ कर कलम की कारीगर न बनी होती मैं लिख कर दर्द-ए-दिल औरों को सुकून न दे रही होती मैं सच पूछो तो तुमसे दूर होकर ही अपनी पहचान बना सकी हूँ मैं मिल जाते गर तुम अपना अस्तित्व खो चुकी होती मैं..! 🌹 सच पूछो तो... #सचपूछोतो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #realityoflife #तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं