Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने आखरी वक़्त पर, मेरी देह को किताबों की सेज पर

अपने आखरी वक़्त पर,
मेरी देह को किताबों की 
सेज पर लेटा कर, 
किताबों से ही दफना देना ।

ये वही किताबें होंगी जो
मेरे जेहन में आखरी सांस 
तक ठहरी हुई थी ।

और अपने साथ, 
मैं ले जाऊंगा,
न जाने कितने किस्से, 
कहानियां और कविताएं ।

भला कौन कहता हैं, 
मृत्यु आने पर,
इंसान सब यही छोड़ जाता हैं !!!

-गौरव© #syahi2020
अपने आखरी वक़्त पर,
मेरी देह को किताबों की 
सेज पर लेटा कर, 
किताबों से ही दफना देना ।

ये वही किताबें होंगी जो
मेरे जेहन में आखरी सांस 
तक ठहरी हुई थी ।

और अपने साथ, 
मैं ले जाऊंगा,
न जाने कितने किस्से, 
कहानियां और कविताएं ।

भला कौन कहता हैं, 
मृत्यु आने पर,
इंसान सब यही छोड़ जाता हैं !!!

-गौरव© #syahi2020