Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमसे भी भला कोई मोहब्बत करेगा क्यों पैसा नही जो पा

हमसे भी भला कोई मोहब्बत करेगा क्यों
पैसा नही जो पास तो इज़्ज़त करेगा क्यों
पुराना लिबास उस पर शिकन भरा चेहरा 
हमसे अच्छे हैं यहाँ तो हम पर मरेगा क्यों
दौलत को ही जिसने ख़ुदा मान लिया है
सच्चे ख़ुदा से वो भला अब डरेगा क्यों 
प्यार वफ़ा कसमें वादे निभा चुका है जो 
वो फिर किसी के प्यार में पागल बनेगा क्यों 
दिन रात एक ही बात वही तंज़ ओ तमाशे 
हर वक़्त कुरेदते हो तो ज़ख़्म भरेगा क्यों
मिलना बिछड़ना"मोहसिन"मुकद्दर की बात है 
जितना किया है तुमने वो कोई करेगा क्यों। 

(मोहसिन उत्तराखंडी)

©Mohsin Uttarakhandi
  #boatclub humse bhi bhala koi mohabbat

#boatclub humse bhi bhala koi mohabbat

135 Views