Nojoto: Largest Storytelling Platform

न किसी से बात करने की इच्छा होती है, न किसी से मिल

न किसी से बात करने की इच्छा होती है, न किसी से मिलने की ख्वाइश है। 
लिखना भी तो अब बोझ सा लगने लगा है,जी चाहता है बस गुमनाम बैठे तुझे और तेरे साथ के हर पल को सोचते रहूं।
 तुम्हारे बगैर समय का एक पल भी बिताना अब मौत सा प्रतीत होता है। अकेलेपन में खुद के ही सामने अब हँसना-रोना और खुद को समझाना लगा रहता है। 
किसी बात का फर्क तो नहीं रहा पर जीवन बेहद कठिन है, उदास है, गुमनाम है और दुख बस इतना है की इस जनम का अब हर एक पल तेरे बगैर है,
बस यहाँ इक बात का ही सुकून है और थोड़ी बेचैनी भी कि तेरा अगला हर जनम बस मेरे ही साथ है!!!

©duggu
  #tera_sath #tere_bgair #love #pain #yqbaba #Nojoto #Quote
gforgenius8259

duggu

New Creator

#tera_sath #tere_bgair love #Pain #yqbaba Nojoto #Quote

158 Views