Nojoto: Largest Storytelling Platform

व्यंग शीर्षक - "स्मार्ट मोबाइल प्रेम" 😛😋

       व्यंग शीर्षक - "स्मार्ट मोबाइल प्रेम"

😛😋😂🤣😁🥺🤤🤓🥰😘😝😜🤪🤤🤔🧐😤😡🤗

मेरे स्मार्ट दोस्तों को स्मार्ट मोबाइल फैन का जय भारत, जय हिन्द, जय सियाराम, सलाम, सत् श्री अकाल, जय झूलेलाल, जय भीम, जय जोहार और गुड मॉर्निंग।

दोस्तों जब भी मेरे हाथ से मोबाइल छूट कर नीचे गिरता है, मैं अपने पैर से थामने की कोशिश करता है, क्योंकि भले पैर में थोड़ा बहुत चोट लग जाए वो चलेगा, परंतु स्मार्टफोन को कुछ भी लगना नही चाहिए, क्योंकि स्मार्टफोन से दिल लगा बैठे हैं, वैसे तो अमीरों की बात ही अलग होती है वे एक-दूसरे को स्मार्टफोन, गेंद की तरह हवा में उछाल कर कैच कर देते लेते है, मगर मध्यमवर्ग तो सोचता है गिर गया तो नुक़सान हो जाएगा, अच्छी खासी रकम जो गिनी है और रकम नही तो बाज़ार ने लोन उपलब्ध तो करा ही दिया है, भाई यह बात तो पक्की है कि जितना सोने की चिड़िया कहलाने वाले मेरे देश में, आजकल सोना कम मोबाईल ज़्यादा ख़रीदा जा रहा है क्योंकि हम स्मार्ट हो रहे है, अब तो लगता है जैसे देश को अब लोग मोबाईल की लड़ियां वाला देश कहने लगेंगे, वैसे दुनिया का सबसे बड़ा मोबाईल बाज़ार तो है ही, अब भले साइंटिस्ट और डॉक्टर इसके फ़ायदे या नुकसान गिनवाए, भाई मोबाईल हर अच्छे बुरे, ग़रीब अमीर, छोटी बड़ी जाति, भूखा भरपेट, जनता नेता के हाथों में तो बनता ही है, मेरी नज़र में मोबाईल फोन से बढ़कर कोई सेकुलर नही है।

😛😋😂🤣😁🥺🤤🤓🥰😘😝😜🤪🤤🤔🧐😤😡🤗

©अदनासा-
  #हिंदी #स्मार्टफोन #व्यंग्य #satire #addiction #नशा  #Facebook #Pinterest #Instagram #अदनासा