Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाल-ए-कैफियत मेरी मुश्किल से मिलती हैं जो समझें रू

हाल-ए-कैफियत मेरी मुश्किल से मिलती हैं
जो समझें रूह को ओ क़िस्मत से मिलते हैं
और बड़ी आसानी से लोग कह देते हैं की
आप का मुस्कुराना बड़ा अच्छा लगता हैं
 ये हसीं भी हमें बड़ी मुश्किल से मिलती हैं ।
       आईने में ख़ुद की मुस्कान नज़र तो नहीं आती
       अब तो मैं ख़ुद को ख़ुद में नज़र तो नहीं आती         अपनो का अपनापन उधार में जताया सा लगता हैं
उनका प्यार भी हम पर बकाया सा लगता है ।।
         मुझमें जो मैं हु किसी को किस्मत से मिलती हूं 
         नफ़रत के बाज़ार में भी अपनो सा मिलती हूं 
        और खुशियां सब में बाटती मुस्कुराते हुए
         इस हसीं से ही मैं बड़ी मुश्किल से मिलती हूं ।।।

©Rajashwani #ashwaniraj #Ashwani #Apna 

#mask
हाल-ए-कैफियत मेरी मुश्किल से मिलती हैं
जो समझें रूह को ओ क़िस्मत से मिलते हैं
और बड़ी आसानी से लोग कह देते हैं की
आप का मुस्कुराना बड़ा अच्छा लगता हैं
 ये हसीं भी हमें बड़ी मुश्किल से मिलती हैं ।
       आईने में ख़ुद की मुस्कान नज़र तो नहीं आती
       अब तो मैं ख़ुद को ख़ुद में नज़र तो नहीं आती         अपनो का अपनापन उधार में जताया सा लगता हैं
उनका प्यार भी हम पर बकाया सा लगता है ।।
         मुझमें जो मैं हु किसी को किस्मत से मिलती हूं 
         नफ़रत के बाज़ार में भी अपनो सा मिलती हूं 
        और खुशियां सब में बाटती मुस्कुराते हुए
         इस हसीं से ही मैं बड़ी मुश्किल से मिलती हूं ।।।

©Rajashwani #ashwaniraj #Ashwani #Apna 

#mask
rajashwani6014

Rajashwani

New Creator