Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्वदेश चलो स्वदेश का गीत गाए । चलो हाथ से हाथ मील

स्वदेश

चलो स्वदेश का गीत गाए ।
चलो हाथ से हाथ मीलाए ।
कुचलकर सर दुशमनों का ,
चलो हिमालय चुम आए ।

चलो देश का ऋण चुकाए ।
क्रांती और वैराग्य लाए ।
फीर दिल्ली मे सुभाष लाए ,
और सारनाथ मे बुद्ध लाए ।
लक्ष्मी के तलवारों का ,
आज़ाद के हुंकारो का ,
फीर एकबार जयगान गाए ,
चलो स्वदेश का गीत गाए ।

न डरे हम गोलीयों से ,
न नीती के बोलीयों से ,
देश प्रेम की भावना से ,
मशाल-ए-हिंद जला आए ।
भुल गए जो जलीयाँवाला ,
भुल गए जो घाटी प्यारा ,
उनको फिर से याद दिलाए ,
चलो स्वदेश का गीत गाए ।

------RAG The rhyming of RAG
#स्वदेश 
#yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqindia #yqrepublicday2022 #yqquotes
स्वदेश

चलो स्वदेश का गीत गाए ।
चलो हाथ से हाथ मीलाए ।
कुचलकर सर दुशमनों का ,
चलो हिमालय चुम आए ।

चलो देश का ऋण चुकाए ।
क्रांती और वैराग्य लाए ।
फीर दिल्ली मे सुभाष लाए ,
और सारनाथ मे बुद्ध लाए ।
लक्ष्मी के तलवारों का ,
आज़ाद के हुंकारो का ,
फीर एकबार जयगान गाए ,
चलो स्वदेश का गीत गाए ।

न डरे हम गोलीयों से ,
न नीती के बोलीयों से ,
देश प्रेम की भावना से ,
मशाल-ए-हिंद जला आए ।
भुल गए जो जलीयाँवाला ,
भुल गए जो घाटी प्यारा ,
उनको फिर से याद दिलाए ,
चलो स्वदेश का गीत गाए ।

------RAG The rhyming of RAG
#स्वदेश 
#yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqindia #yqrepublicday2022 #yqquotes