Nojoto: Largest Storytelling Platform

#PulwamaAttack कैसे भूलें हम आज का दिन, उस दिन भी

#PulwamaAttack कैसे भूलें हम आज का दिन, 
उस दिन भी आज सी सर्दी थी l 

गुजरा था जत्था वीरों का, 
जिनके संग हुई बेदर्दी थी l 

परखच्चे उड़े थे जिस्मों के, 
चिथड़ों में बिखरी बर्दी थी l 

वो खून के प्यासे जालिम थे, 
जिसने की ये नामर्दी थी l 

थीं देश की हर एक आँखे नम, 
सबके दिल में हमदर्दी थी l 

है फिर से नमन उन वीरों को, 
जिनके संग हुई  बेदर्दी थी ll 

#SelfWriiten....✍️

©The creativity of Anil Rathore कैसे भूलें हम आज का दिन, 
उस दिन भी आज सी सर्दी थी l 

गुजरा था जत्था वीरों का, 
जिनके संग हुई बेदर्दी थी l 

परखच्चे उड़े थे जिस्मों के, 
चिथड़ों में बिखरी बर्दी थी l
#PulwamaAttack कैसे भूलें हम आज का दिन, 
उस दिन भी आज सी सर्दी थी l 

गुजरा था जत्था वीरों का, 
जिनके संग हुई बेदर्दी थी l 

परखच्चे उड़े थे जिस्मों के, 
चिथड़ों में बिखरी बर्दी थी l 

वो खून के प्यासे जालिम थे, 
जिसने की ये नामर्दी थी l 

थीं देश की हर एक आँखे नम, 
सबके दिल में हमदर्दी थी l 

है फिर से नमन उन वीरों को, 
जिनके संग हुई  बेदर्दी थी ll 

#SelfWriiten....✍️

©The creativity of Anil Rathore कैसे भूलें हम आज का दिन, 
उस दिन भी आज सी सर्दी थी l 

गुजरा था जत्था वीरों का, 
जिनके संग हुई बेदर्दी थी l 

परखच्चे उड़े थे जिस्मों के, 
चिथड़ों में बिखरी बर्दी थी l