वो बेचैन है अपने महलों के मखमली बिस्तर पर, वो मरहला में अपनी चैन से सो रहा है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मरहला" "marhala" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गन्तव्य स्थान, मंज़िल, कुटिया, झोपड़ी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है stage, halting place, station. अब तक आप अपनी रचनाओं में गन्तव्य स्थान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मरहला का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ऐसी कोई हालत है कि मुद्दत से बदन को इक मरहला दरपेश है ढोने की तरह का