थक -सा गया है अब वो मंज़र राह को अब झाँककर यूँ की अब कोई आवाज़ दे !! पाला था जिस फूल को वर्षों अपने जीवन की घड़ियाँ लुटाकर ना जाने कहाँ वो अब ख़ुद को भूल रहा है !! रक्त से सींचा यौवन को गँवाया बस एक कली को फूल बनाने को आँख बंद कर काँटों से भी प्यार किया !! थक -सा गया है अब वो मंज़र राह को अब झाँककर यूँ ही कि अब कोई आवाज़ दे...... कि अब कोई आवाज़ दे..... (आवाज़ ) प्यार का स्वरुप बस यौवन नहीं कभी उस हर उम्र से है जो हमें जीना सिखाया !!... 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #nozoto #yq#insta #freshthought#aawaz #life #indianculture #birth