#OpenPoetry 3. मेरी हसीं को तो सभी ने देखा लेकिन उसके पीछे छुपे ग़मो को कोई ना देख सका और कहते है सभी मुझे की जानते है वो मुझे लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक -एक पहलू से 4.मेरी कामयाबी पर वाह -वाह तो सभी ने कि लेकिन उसके पीछे की मेहनत को कोई देख ना सका और कहते है सभी मुझे की जानते है वो मुझे लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक -एक पहलू से 5. ये कोई ना जान सका की पीछे कितने संघर्ष किये कितने खुवाब टूटे कितने रिश्तों को बदलते देखा मेरे अंदर भी कही छुपी हुई हूँ मैं ये जान ना सका कोई और कहते है सभी मुझे की जानते है वो मुझे लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक -एक पहलू से #OpenPoetry kehte hai sabhi Mujhe #part2 #feelings #poetry #nojoto