यादों का घर आज कुछ यादों ने मुझे अपने घर बुलाया था। बस बैठ के कुछ बातें की उन्होंने कुछ अपनी कही वो कहने लगी कि हमारे घर में बिताए लम्हे खूबसूरत थे तुम्हारे। मेने कहा की मैं हर लम्हा खुबसूरती से जीता हूं। तुम्हारे घर को खूबसूरत बनाने के लिए। तुम्हारे घर जब भी आऊं ये घर इतना ही खूबसूरत मिले । ©Jyoti Prakash #Hindi #English #Englishpoetry #hindi_shayari #EnglishStorytelling #Dark