Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तरफ़ तुम माँ को पूजते हो और दूसरी तरफ़ उसकी बेटिय

एक तरफ़ तुम माँ को पूजते हो
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों को मार देते हो|

एक तरफ़ तुम माँ की मूर्तियों को वस्त्र पहनाते हो
और दूसरी तरफ़ अत्याचार कर उसकी बेटियों के वस्त्र उतार लेते हो|

एक तरफ़ तुम माँ के लिए दीये जलाते हो 
और दूसरी तरफ़ उसी दीये की आग से उसकी बेटी को जला देते हो|

एक तरफ़ तुम माँ की मूर्तियों को रंगों से सजाया करते हो
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों के ज़िन्दगी के रंग छीन लेते हो|

एक तरफ़ तुम माँ के लिए मंदिरों में दीये जलाकर उजाला करा करते हो 
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों की ज़िन्दगी में अंधेरा कर देते हो|

एक तरफ़ तुम माँ को मंदिरों में सजाया करते हो
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों को घरों से निकाल देते हो|

एक तरफ़ तुम माँ के सम्मान में तुम कोई कसर नहीं छोड़ते हो
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों का हर पल अपमान कर रहे हो|

©Pyaari Muskan this navrartri bring some questions
 ज़रा सोचो और ये सवाल ख़ुद से पूछो अगर हम नारियों के लिए एक सुरक्षित समाज नहीं बना सकते अगर हम उनको सम्मान नहीं दें सकते उनको उनकी मर्जी से जीने का हक नहीं दें सकते तो क्या हमें नवरात्रा जैसे पावन त्यौहार को मानने का हक है|जब हम मंदिर की उस देवी और घर की देवी को बराबर का हक और सम्मान देंगे तभी तो वास्तव में इस त्यौहार का मकसद पूरा होगा........... 
Ye Tum-society ko represent kr rha h yaha koi es tum ko personally mt le lena. 
Good morning. #HappyNavratri everyone. The festival of nine nights and nine days is celebrated across India to praise the goddesses and their glory.

Collab and tell me what #navratri brings to you. #freshthoughts #happynavratra #navratribrings
एक तरफ़ तुम माँ को पूजते हो
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों को मार देते हो|

एक तरफ़ तुम माँ की मूर्तियों को वस्त्र पहनाते हो
और दूसरी तरफ़ अत्याचार कर उसकी बेटियों के वस्त्र उतार लेते हो|

एक तरफ़ तुम माँ के लिए दीये जलाते हो 
और दूसरी तरफ़ उसी दीये की आग से उसकी बेटी को जला देते हो|

एक तरफ़ तुम माँ की मूर्तियों को रंगों से सजाया करते हो
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों के ज़िन्दगी के रंग छीन लेते हो|

एक तरफ़ तुम माँ के लिए मंदिरों में दीये जलाकर उजाला करा करते हो 
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों की ज़िन्दगी में अंधेरा कर देते हो|

एक तरफ़ तुम माँ को मंदिरों में सजाया करते हो
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों को घरों से निकाल देते हो|

एक तरफ़ तुम माँ के सम्मान में तुम कोई कसर नहीं छोड़ते हो
और दूसरी तरफ़ उसकी बेटियों का हर पल अपमान कर रहे हो|

©Pyaari Muskan this navrartri bring some questions
 ज़रा सोचो और ये सवाल ख़ुद से पूछो अगर हम नारियों के लिए एक सुरक्षित समाज नहीं बना सकते अगर हम उनको सम्मान नहीं दें सकते उनको उनकी मर्जी से जीने का हक नहीं दें सकते तो क्या हमें नवरात्रा जैसे पावन त्यौहार को मानने का हक है|जब हम मंदिर की उस देवी और घर की देवी को बराबर का हक और सम्मान देंगे तभी तो वास्तव में इस त्यौहार का मकसद पूरा होगा........... 
Ye Tum-society ko represent kr rha h yaha koi es tum ko personally mt le lena. 
Good morning. #HappyNavratri everyone. The festival of nine nights and nine days is celebrated across India to praise the goddesses and their glory.

Collab and tell me what #navratri brings to you. #freshthoughts #happynavratra #navratribrings