बात नारी के मान की हो तो सब मौन हो जाते हैं, धृतराष्ट्र, कर्ण, पितामह और द्रोण हो जाते हैं, जो आए विकर्ण, बात की सुरक्षा और न्याय की तो राष्ट्र के गौरव ही राष्ट्र द्रोही कहलाते हैं, लाख करे प्रजा विरोध मगर, राजा नहीं बदल पाते हैं... कैसे बचाए यज्ञसैनी लाज अपनी कृष्ण प्रार्थना भी तो नहीं स्वीकारते हैं... ©Yaminee Suryaja #wrestlersprotest #Women #voilence